“कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर ) एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम
भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला राजगढ़ के द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को कलेक्ट्रेट सभागृह राजगढ़ में “कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर ) एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी छात्रावासों के अधीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम में भारतीय रेडक्रास सोसायटी के जिला अध्यक्ष कलेक्टर महोदय डॉ गिरीश कुमार मिश्रा जी उपस्थित रहे । सीपीआर प्रशिक्षण डमी के माध्यम से डॉ अभिनव विजयवर्गीय एवं डॉ अजय शर्मा द्वारा दिया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य श्री मनोज सिंह हाड़ा एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी के जिला सचिव संजय शेखर शर्मा सहित बहुत अधिक संख्या में कर्मचारी उपस्थिति रहे ।



पुलिस आयुक्त कार्यालय, भोपाल में निशुल्क सी.पी.आर. प्रशिक्षण कार्यक्रम
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, मध्य प्रदेश राज्य शाखा के द्वारा 31 अक्टूबर 2025 को पुलिस आयुक्त कार्यालय, भोपाल में निशुल्क सी.पी.आर. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


छात्रों को दी गई सीपीआर तकनीक की प्रशिक्षण जानकारी
रेडक्रॉस की पहल — हर छात्र बने जीवन रक्षक।
आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली द्वारा दिनांक 13 से 17 अक्टूबर 2025 तक संचालित सीपीआर जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर, बैढ़न में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।






यह प्रशिक्षण रेडक्रॉस फर्स्ट एड ट्रेनर डॉ. सुशील सिंह चंदेल द्वारा दिया गया, जिन्होंने छात्रों को सरल भाषा में बताया कि सीपीआर आपात स्थिति में किसी व्यक्ति का जीवन बचाने की सबसे प्रभावी तकनीक है। उन्होंने व्यावहारिक अभ्यास के माध्यम से छात्रों को छाती पर दबाव देने की सही विधि, दर (100 से 120 बार प्रति मिनट) और श्वास देने की प्रक्रिया समझाई।
कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली के सचिव डॉ. ओ. पी. राय, प्रधानाध्यापक अश्वनी सोनी, प्रधानाचार्य जय प्रकाश पांडे, रेडक्रॉस कोऑर्डिनेटर जय प्रकाश दुबे सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
इस पहल का उद्देश्य युवाओं में जीवन रक्षक तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं आपातकालीन स्थिति में तत्परता से सहायता करने की भावना विकसित करना रहा।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला विदिशा के तत्वदान में 14.10.2025 को एंबुलेंस ड्राइवर, उनके सहायक एवं स्वास्थ्य कर्मीयो की कार्यशाला

सीपीआर सप्ताह के अंतर्गत 14 अक्टूबर को हिंद फिलटर्स प्रायवेट लिमिटेड में जिला रेडक्रास देवास द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया।






भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी विदिशा
15.10.2025 को आज मगधम स्कूल, साकेत स्कूल, शासकीय गर्ल्स महाविद्यालय,Sati college एवं उनके स्टाफ, की सीपीआर कार्यशाला आयोजित की गई |


भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला राजगढ़ के द्वारा दिनांक 13 से 17 अक्टूबर 2025 तक “कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर ) जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है इसी के अंतर्गत दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को जनपद पंचायत परिसर में जनपद पंचायत कर्मचारी गण तहसील कर्मचारी गण, रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिव गण के लिए सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया ।

प्रशिक्षण के अंतर्गत उपस्थित कर्मचारी गण को सीपीआर के पूर्व की तैयारी एवं डमी के माध्यम से सीपीआर देने का तरीका शासकीय मेहताब अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर गौरव त्रिपाठी द्वारा बतलाया गया । सीपीआर प्रशिक्षण में भारतीय रेडक्रास सोसायटी के जिला सचिव संजय शेखर शर्मा द्वारा आपातकालीन स्थिति में पेशेंट को सीपीआर क्यों देना चाहिए एवं वर्तमान में 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलने वाले सीपीआर प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी । इस अवसर पर राजाराम वर्मा जनपद पंचायत इंस्पेक्टर एवं
मांगीलाल दांगी जनपद नारेगा प्रभारी नरसिंगढ़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 200 कर्मचारी उपस्थित रहे |
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मारुतिगंज उज्जैन में आज कार्डियो पल्मोनरी रिसिसटेशन जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत भैया बहनों को जागरूक करने के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा उज्जैन म. प्र. द्वारा जिला चिकित्सालय उज्जैन के सहयोग से प्रशिक्षण दिया गया।



इस प्रशिक्षण में डॉक्टर भोजराज शर्मा (मेडिकल ऑफिसर डी एच उज्जैन जिला अस्पताल), डॉक्टर नरेंद्र गोमे (सर्जिकल स्पेशलिस्ट एंड मास्टर ट्रेनर सी पी आर), सुश्री शालू राठौर ( नर्सिंग ऑफिसर एमरजैंसी केयर जिला अस्पताल)एवं श्री अनुराग जी जैन( प्रभारी सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा उज्जैन, विद्यालय के अध्यक्ष दिलीप जी झवर एवं प्राचार्य सुश्री प्रतिभा पलसावदिया उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में भैया बहनों को CPR के बारे में बताया गया। जिससे जरूरत के समय पर तत्काल जरूरतमंद की मदद कर सके।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला राजगढ़ के द्वारा दिनांक 13 से 17 अक्टूबर 2025 तक “कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर ) जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है |
इसी के अंतर्गत शासकीय उ मा वि कुरावर में , प्राचार्य शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों के लिए सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया ।



प्रशिक्षण के अंतर्गत उपस्थित जन को सीपीआर के पूर्व की तैयारी एवं डमी के माध्यम से सीपीआर देने का तरीका शासकीय मेहताब अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर गौरव त्रिपाठी द्वारा बतलाया गया । सीपीआर प्रशिक्षण में भारतीय रेडक्रास सोसायटी के जिला सचिव संजय शेखर शर्मा द्वारा आपातकालीन स्थिति में पेशेंट को सीपीआर क्यों देना चाहिए एवं वर्तमान में 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलने वाले सीपीआर प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी । इसके अलावा प्रशिक्षण जो कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से 16 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें विद्यालय प्रमाण पत्र भी वितरित कीजिए उसके बारे में विस्तार से बताया । इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी प्राचार्य श्री सुरेश चंद्रवंशी, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा प्रबंधक श्री राकेश सोनी, व्यायाम शिक्षक श्री प्रकाश सिंह तोमर वशिष्ठ शिक्षक श्री कैलाश चंद्र नागर विद्यालय के रेड क्रॉस प्रभारी श्री संजय जयसवाल तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।
रेडक्रॉस सोसाइटी बैतूल द्वारा आज_संजीवनी स्कूल में डॉ सर्वज्ञ चौहान एवं मेरे द्वारा उपस्थित बच्चों को सीपीआर #कार्डियो_पल्मोनरी रिससिटेशन का प्रशिक्षण दिया गया



जिला रेडक्रास सोसायटी शाखा उमरिया के तत्वाधान में सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन जिला अस्पताल में किया गया |
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी मध्य प्रदेश के निर्देशन पर अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसायटी आदरणीय धरणेंद्र कुमार जैन (कलेक्टर उमरिया) के मार्गदर्शन में एवं सभापति रेड क्रॉस सोसायटी श्री अखिलेश त्रिपाठी जी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को जीवन रक्षक तकनीक से अवगत कराना और आपातकालीन परिस्थितियों में सही तरीके से सहायता देने के लिए तैयार करना था।
प्रशिक्षण विवरण: प्रशिक्षण कार्यक्रम का मार्गदर्शन चिकित्सक डॉ. आर. एल. द्विवेदी, एम.डी. मेडिसिन, ने किया। डॉ. द्विवेदी ने सीपीआर की तकनीक और उसके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीपीआर का सही तरीके से प्रयोग करने से व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, खासकर जब व्यक्ति का दिल रुक जाए या उसकी श्वास रुक जाए। सीपीआर क्या है ?


सीपीआर, या कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन, एक आपातकालीन उपाय है जो हृदय और फेफड़ों के कामकाज को पुनः शुरू करने के लिए किया जाता है जब किसी व्यक्ति का दिल रुक जाता है। यह प्रक्रिया रक्त परिसंचरण को बनाए रखने और मस्तिष्क को ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करती है, जिससे व्यक्ति की जीवन रक्षा की संभावना बढ़ती है। सीपीआर की प्रक्रिया में निम्नलिखित कदम शामिल हैं: सुरक्षा सुनिश्चित करना – पहले यह सुनिश्चित करें कि आप और पीड़ित सुरक्षित स्थान पर हैं। श्वास और नाड़ी जांचना – पीड़ित के गले के पास नाड़ी और मुंह से श्वास की जांच करें। सीने पर दबाव डालना (Chest Compression) – सीने के बीचोबीच दोनों हाथों से दबाव डालते हुए 30 दबाव 100-120 प्रति मिनट की गति से करें। मौखिक श्वास (Mouth-to-Mouth) – यदि आप प्रशिक्षित हैं तो पीड़ित के मुंह में श्वास दें। यह प्रक्रिया तब लागू होती है जब पीड़ित श्वास नहीं ले रहा है। एडवांस्ड मदद की तलाश करना – यदि पीड़ित की स्थिति में सुधार नहीं होता तो शीघ्र ही एम्बुलेंस या डॉक्टर की मदद प्राप्त करें। प्रशिक्षण का उद्देश्य: डॉ. द्विवेदी ने सीपीआर के महत्व और सही तरीके से इसे करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि सीपीआर की तकनीक को जानने से किसी भी व्यक्ति को जीवन बचाने का अवसर मिल सकता है, और यह प्रशिक्षित लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कौशल है, जो किसी आपातकालीन स्थिति में काम आ सकता है। समुदाय में जागरूकता: प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य केवल सीपीआर तकनीक को सिखाना नहीं था, बल्कि इसके जरिए लोगों को यह भी समझाना था कि कैसे वे समाज में दूसरों की मदद करने के लिए तैयार हो सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान, प्रतिभागियों को सीपीआर के सही अभ्यास के साथ-साथ जीवन रक्षा के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों के साथ उत्साही चर्चा और सवाल-जवाब के दौर से हुआ। डॉ. आर. एल. द्विवेदी ने सभी को धन्यवाद दिया और इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के महत्व को समझाया। रेडक्रास सोसायटी ने सभी को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि समुदाय को आपातकालीन स्थितियों में प्रभावी मदद प्रदान की जा सके। इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा उमरिया के सभापति श्री अखिलेश त्रिपाठी जी, सहित डॉ के सी सोनी सिविल सर्जन उमरिया, डॉ संदीप सिंह RMO और यह प्रशिक्षण पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारी और एम पी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने लिया।
रेड क्रॉस सोसाइटी बैतूल द्वारा विभिन्न स्कूलों में जाकर सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया





रेडक्रॉस ने शिक्षकों छात्रों को सी पी आर CPR तकनीक प्रशिक्षण दिया
म प्र शासन एवम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा भोपाल के दिए गए निर्देश के परिपालन में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना जी के निर्देशानुसार दिनांक 13 अक्टू से 17 अक्टू 2025 तक सप्ताह के अन्तर्गत कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन CPR जागरूकता अभियान का आयोजन दिनांक 16-10-2025 को पं.रामलाल शर्मा स्मृति स्कूल नर्मदापुरम में अरूण शर्मा चेयरमेन जिला रेडक्रॉस की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। जिसका करीबन 60 प्रतिभागियों में लाभ लिया कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आक्समिक दुर्घटना में घायल एवं बेहोश हुए व्यक्ति की जान बचाने हेतु सी पी आर CPR देकर जान बचाने का प्रशिक्षण सरल प्रभावी तकनीक से डॉ राजेश महेश्वरी ने दिया इस अवसर पर चेयरमैन श्री अरुण शर्मा , शाला परिवार से प्राचार्य श्री मिश्रा जी , निशा चौबे आदि एवं मुकेश श्रीवास्तव उदित द्विवेदी शेर सिंह बड़कुर सहित |



Newspaper Coverage



















