OTHER ACTIVITIES

भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला  राजगढ़ के द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को कलेक्ट्रेट सभागृह राजगढ़ में “कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर ) एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें जिले के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी छात्रावासों के अधीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम में भारतीय रेडक्रास सोसायटी  के जिला अध्यक्ष कलेक्टर महोदय डॉ गिरीश कुमार मिश्रा  जी उपस्थित रहे । सीपीआर प्रशिक्षण डमी के माध्यम से डॉ अभिनव विजयवर्गीय एवं डॉ अजय शर्मा द्वारा दिया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य श्री मनोज सिंह हाड़ा एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी  के जिला सचिव संजय शेखर शर्मा  सहित बहुत अधिक संख्या में कर्मचारी उपस्थिति रहे ।

रेड क्रॉस भोपाल द्वारा नवयुवक सभाभवन हिरदा राम नगर भोपाल में महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से  गर्भवती मातृशक्ति के सम्मान में गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें डॉ स्वर्णकार द्वारा गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य एवं चित्त के प्रति सजग एवं जागरूकता हेतु महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया, कार्यक्रम में रेडक्रॉस प्रदेश सचिव मा रामेन्द्र सिंह जी का स्वास्थ एवं परिवार के प्रति भारतीय सांस्कृतिक विचार पर सशक्त विचार रखे, इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही, कार्यक्रम  समापन पर रेडक्रॉस समिति की और से गर्भवती माताओं को परम्परागत टिपारी भेंट की गई. कार्यक्रम में सभापति बी के सांघी जी, वरिष्ठ समाज सेवी वासु वधवानी जी, स्थानीय पार्षद राजेश हिंगोरानी जी भी उपस्थित रहे 🙏🏿

गुना समिति का सपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहा

रेड क्रॉस के वृद्ध आश्रम में भाई नीरज अग्रवाल के मुख्य  अतिथि में वृद्धो के मध्य दीपावली का त्यौहार पूजन आरती कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर नीरज अग्रवाल जी के द्वारा सभी वृद्धो को मिठाई  खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी उनके साथ में रेड क्रॉस के वरिष्ठ सदस्य राजेश छत्री जन परिषद के अध्यक्ष मुकेश सोनी सुधीर कासकर  व  किशोर रजक एवं शहर के अन्य गणमान्य मान्य नागरिक उपस्थित थे

रेडक्रास की सहभागिता…। भोपाल में यूथ फॉर सेवा द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण

भारतीय रेडक्रास सोसायटी, जिला शाखा उमरिया की प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न*

उमरिया, दिनांक 25 अक्टूबर 2025।

भारतीय रेडक्रास सोसायटी, जिला शाखा उमरिया की प्रबंधन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज जिला चिकित्सालय उमरिया के सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय रेडक्रास सोसायटी, राज्य शाखा भोपाल के माननीय जनरल सेक्रेटरी श्री रामेन्द्र सिंह जी ने की। बैठक का शुभारंभ माँ भारती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके उपरांत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, शाल एवं श्रीफल भेंटकर किया गया। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं रेडक्रास समिति के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभापति श्री अखिलेश त्रिपाठी जी ने PPT प्रस्तुति के माध्यम से जिला रेडक्रास शाखा उमरिया द्वारा विगत वर्ष के दौरान की गई सामाजिक, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन संबंधी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में रेडक्रास सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, जन जागरूकता अभियान, और प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण जैसे कई कार्यक्रम निरंतर रूप से संचालित किए जा रहे हैं। माननीय रामेन्द्र सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी केवल एक संस्था नहीं बल्कि मानव सेवा की एक सशक्त विचारधारा है, जो निस्वार्थ भाव से समाज के कमजोर वर्गों की सहायता हेतु समर्पित है। उन्होंने कुपोषण की समस्या पर विशेष चिंता व्यक्त करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वी.एस. चंदेल को सिकल सेल रोगियों के पहचान कार्ड शीघ्र बनवाने के निर्देश दिए गए ताकि उन्हें समय पर आवश्यक उपचार एवं लाभ मिल सके।

इसके साथ ही श्री रामेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत संचालित केंद्रों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इन केंद्रों से मिलने वाली जेनरिक दवाएँ न केवल किफायती हैं, बल्कि उनकी गुणवत्ता भी उच्च स्तर की है। उन्होंने जिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वे मरीजों को अधिक से अधिक जन औषधि केंद्रों से दवाएँ प्राप्त करने हेतु प्रेरित करें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं  को सी.पी.आर. (Cardio Pulmonary Resuscitation) का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में वे प्राथमिक जीवन रक्षक सहायता देने में सक्षम हो सकें। बैठक में मुख्य रूप से श्री आत्माराम जी सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ. वी.एस. चंदेल (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी), डॉ. संदीप सिंह (आर.एम.ओ.), श्री आर.एस. मराबी (जिला शिक्षा अधिकारी), डॉ. पूजा द्विवेदी (सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग), श्रीमती दिव्या गुप्ता (महिला एवं बाल विकास अधिकारी), श्री प्रभात (खनिज विभाग), रेड क्रॉस प्रबंधन समिति से श्री राकेश शर्मा, श्री राकेश कुमार सोनी (कोषाध्यक्ष), श्री तरुण कुमार सिंह (डायरेक्टर, एस.बी.आई.), श्री अनुराग तिवारी, श्री प्रिंस छगवानी, श्रीमती रजनी साहू, श्री बिष्णु लाल (एस.ई.सी.एल.), श्री आशीष तिवारी, श्री शुभम त्रिपाठी जी, श्री गणेश तिवारी जी, श्री तेज सिंह ठाकुर, श्री अतुल सिंह तथा डॉ. आर.बी. सिंह सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। बैठक के अंत में माननीय रामेन्द्र सिंह जी ने कहा कि रेडक्रास के प्रत्येक सदस्य को समाज में मानवता, सहयोग और सेवा की भावना के साथ कार्य करना चाहिए। अंत में डॉ संदीप सिंह जी ने सभी अतिथियों, अधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया।

अमरकंटक में आयोजित 7 दिवसीय अंतर संभागीय जूनियर रेडक्रास के कांउसलरों का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ म.प्र. रेडक्रास राज्य शाखा के जनरल सेक्रेटरी श्री रामेन्द्र सिंह के मुख्य अतिथि में किया गया। इस शिविर में शहडोल संभाग एवं रीवा संभाग के लगभग 130 काउंसलरों ने भाग लिया।

मरकंटक में आयोजित 7 दिवसीय अंतर संभागीय जूनियर रेडक्रास के कांउसलरों का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ दिनांक 25-10-2025 को म.प्र. रेडक्रास राज्य शाखा के जनरल सेक्रेटरी श्री रामेन्द्र सिंह के मुख्य अतिथि में किया गया। इस शिविर में शहडोल संभाग एवं रीवा संभाग के लगभग 130 काउंसलरों ने भाग लिया।

रेडक्रॉस ने आशा प्रशिक्षण के दौरान वितरित किए हाइजीन किट और पल्स ऑक्सीमीटर

भोपाल । गांधीनगर स्थित गांधी आश्रम छात्रावास में आयोजित आशा कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सोमवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा हाइजीन किट एवं पल्स ऑक्सीमीटर का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी से डॉ. सत्येंद्र सिंह बघेल ने उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को स्वच्छता किट के उपयोग और पल्स ऑक्सीमीटर के सही प्रयोग की जानकारी दी। उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सलाह भी दीं।

इस अवसर पर सेवा भारती से भोपाल नगर के स्वास्थ्य आयाम प्रमुख डॉ. दिनेश शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी आशा कार्यकर्ताओं को हाइजीन किट, पल्स ऑक्सीमीटर और मास्क वितरित किए गए।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा छिंदवाड़ा की नवीन गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ ।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा छिंदवाड़ा की विगत दिनों गठित हुई नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सतपुड़ा विधि महाविद्यालय में संपन्न हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के सांसद विवेक बंटी साहू उपस्थित हुए साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार द्वारा की गई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रेड क्रॉस सोसाइटी मध्यप्रदेश के जनरल सेक्रेटरी रामेंद्र सिंह उपस्थित हुए ,साथ ही छिंदवाड़ा के युवा महापौर विक्रम आहके

 भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए । कार्यक्रम में सर्वप्रथम सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा नवीन गठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई जिसमें कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने शपथ ली ।  कार्यक्रम में सर्वप्रथम नवगठित कार्यकारिणी के चेयरमैन भानुदास गोखे द्वारा शपथ ली गई इसके बाद वाइस चेयरमैन डॉक्टर हितेश मिश्रा, सचिव निरपत सिंह टेखरे , कोषाध्यक्ष अंशुल शुक्ला , सह सचिव सत्येंद्र पिंटू ठाकुर द्वारा शपथ ली गई । इसके बाद सभी सदस्यों जिसमें तरुण मल्होत्रा ,डॉक्टर चंद्रकांत विश्वकर्मा , मुकुल सोनी ,संदीप जैन ,अनिल साहू, श्वेता साहू ,भारती साहू ,डॉक्टर अभिलाषा भांगरे , शिरीष साहू , प्रतीक शुक्ला द्वारा शपथ ग्रहण की गई । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य एवं वरिष्ठ नागरिक बंधु एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे । कार्यक्रम के प्रारंभ में जिले के सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा नवीन गठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाने के पश्चात सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी से  कहा गया कि आगामी समय में विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जिले में सेवा कार्य का विस्तार किया जाए और किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए आश्वासन दिया गया । इसी क्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी मध्यप्रदेश के जनरल सेक्रेटरी रामेन सिंह द्वारा रेडक्रॉस द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्य को सूक्ष्मता से समझाया गया । कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में सी ई ओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार द्वारा नवीन गठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए सभी सेवा कार्यक्रम में प्रशाशन द्वारा पुण्य सहयोग करने बताया गया । कार्यक्रम में सभी को सांसद महोदय द्वारा रेडक्रॉस का आइकार्ड पहनाया गया । अंत में रेड क्रॉस के चेयरमैन भानुदास गोखे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ अभिलाषा भांगरे एवं कोषाध्यक्ष अंशुल शुक्ला द्वारा किया गया ।

02nd November 2025

Haryana – 03rd November 2025

आज दिनांक 4 नवंबर 25 को लघु उद्योग भारती भोपाल द्वारा आयोजित दिवाली मिलन एवं संगीत संध्या पर होटल अवध पैलेस में रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रांत सचिव श्री रामचंद्र जी भाई साहब मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए |

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज निर्माण में एवं राष्ट्र निर्माण में उद्योग जगत की अहम भूमिका है | एक उद्योगपति सिर्फ अपने लिए पैसा नहीं कमाता अपितु  वह समाज के सैकड़ो परिवार के लोगों को भी जीविका प्रदान करता है। उद्योग पतियों को अपने लाभ में से कुछ हिस्सा निकाल कर समाज कार्य एवं राष्ट्र कार्य के लिए भी लगना चाहिए।

सभी को शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि श्रमिक और उद्योग पतियों को मिल कर राष्ट्र को नित नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है। राष्ट्र हित की भावना सदैव बनी रहे।

आज जिला रेड क्रॉस सोसाइटी उमरिया द्वारा बिरसिंहपुर पाली ब्लाक में पहुंचकर 15 नवंबर को होने वाले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण कर समाजसेवियों के साथ एक औपचारिक बैठक भी की गई जिसमें अग्रिम कार्य योजना बनाई गई।। इस दौरान जिला रेड क्रॉस प्रबंध समिति के सभापति अखिलेश त्रिपाठी सचिव राकेश शर्मा सदस्य मानसिंह डॉक्टर बृजेश शर्मा एवं गणमान्य नागरिकों में बहादुर सिंह एडवोकेट सुदामा विश्वकर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल जी के साथ अन्य निर्माण नागरिक उपस्थित थे |

आज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय श्योपुर में छात्र-छात्राओं के लिए पुस्तकें खरीदने के लिए भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम 5000 रु का चैक प्रबंधन को सौंपा। इस अवसर पर प्रबंधक श्री सत्यनारायण मित्तल जी, विद्यालय के प्राचार्य श्री महावीर गौड़ जी,समिति सदस्य श्रीमती अंजना मारवाड़ी जी उपस्थित रहें।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा नर्मदापुरम के मार्गदर्शन

में आज दिनांक 14 नवंबर 2025 को बाल दिवस के अवसर पर जिला जूनियर रेड क्रॉस नर्मदापुरम के तत्वाधान से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांगा खेड़ा कला जिला नर्मदापुरम  में जूनियर रेड क्रॉस द्वारा सेवा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें रेड क्रॉस प्रार्थना शपथ एवं स्वच्छता का कार्य करवाया गया छात्रों द्वारा रैली निकाली गई एवं स्वच्छता पर नारे लगाए गए इस कार्यक्रम में सहायक संचालक श्री गुप्ता जी भी उपस्थित रहे।शाला के प्राचार्य श्री कैलाश यादव जी द्वारा एवं रेड क्रॉस प्रभारी श्रीमती मोहिनी राजपूत एवं श्री केसरी राजपूत श्रीमती छाया मालवीय श्री पूरन लाल जी पाटेकर श्री नायर सर एवं शाला के समस्त शिक्षक सहभागी रहे। प्राचार्य श्री यादव ने बताया कि रेड क्रॉस के जिला संगठक श्री विनोद मालवीय एवं जिला शाखा कार्यालय के प्रभारी शेर सिंह बड़कुर के कुशल मार्गदर्शन में बाल दिवस के उपलक्ष्य में छात्र छात्राओं द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया एवं छात्रों द्वारा अलग-अलग स्टोल लगाए गए। इस कार्यक्रम में समस्त शिक्षक गण एवं स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।

14 नवंबर 2025 बाल दिवस जूनियर रेडक्रॉस सोसाइटी एवं भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ टीकमगढ़ द्वारा सेवा दिवस के रूप में मातृ पितृ वृद्ध आश्रम टीकमगढ़ में वृद्धजनों की सेवा करते एवं फलों का वितरण करते हुए प्राचार्य श्री सीएल अहिरवार जी की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी टीकमगढ़ के सचिव श्री विवेकदित्य तिवारी, जिला संगठक श्री मुंशीलाल अहिरवार, श्री राजेश सोनी, श्री पाठक जी के द्वारा सहयोग किया गया।

उचित खानपान एवं नित्य व्यायाम से मधुमेह से बचा जा सकता हे : वीरेंद्र रघुवंशी

जनजातीय गौरव सप्ताह के अंतर्गत सेवा भारती ने लगाया मधुमेह जांच शिविर

गुना। सेवाभारती गुना द्वारा 7 से 15 नवम्बर 2025 तक जनजातीय गौरव सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न सेवा कार्य करते हुए बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और सामाजिक एकता की भावना के साथ मनाया जा रहा हे। इसी के अंतर्गत 14 नवंबर शुक्रवार को जिला रेडक्रास भवन गुना में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर  नि:शुल्क डायबिटीज़ एवं ब्लड प्रेशर जांच शिविर एवं इनके बचाव हेतु संगोष्ठी का आयोजन सेवाभारती द्वारा रेड क्रॉस एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने शुगर के बढ़ते मरीजों पर चिंता जताई। साथ ही, इसकी रोकथाम के लिए मरीजों को जागरूक करने पर जोर दिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने शुगर के अत्याधुनिक दवा और इलाज के साथ डायबिटीज रिसर्च एवं शुगर इलाज में बरते जानी वाली सावधानी पर जानकारी दी। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर अतिथि के रूप शैलेंद्र शर्मा, डॉ सूरज सिंह, सपना शर्मा, प्रतीक्षा सिसोदिया, सेवा भारती अध्यक्ष डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी, सेवा भारती विभाग समन्वयक प्रमोद यादव, एकल अंचल गुना सचिव विकास जैन नखराली मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन सचिव अखलेश विजयवर्गीय ने किया एवं आभार प्रदर्शन जूनियर रेडक्रास प्रभारी चंद्रेश जैन द्वारा किया गया। शिविर में रमेश मालवीय ने भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व पर बोलते हुए जनजाति समाज के साथ उनके स्वतंत्रता आंदोलन में महती भूमिका पर प्रकाश डाला। एकल सचिव श्री जैन ने बताया कि शिविर में आने वाले सभी लोगों का निशुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया तथा उपलब्ध दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई गई एवं सभी रोगियों का रक्त आदि की जांच भी नि:शुल्क कराई गई। डॉ रघुवंशी ने कहा की हम जानते हैं कि भारत में करीब 11% की आबादी मधुमेह रोग से पीड़ित है एवं इनमें से दो तिहाई लोगों को ब्लड प्रेशर भी है जिनको बाद में हृदय रोग हो जाता है ऐसी स्थिति में हमको डायबिटीज के बारे में समझना जरूरी है और उसके लिए उचित खानपान के साथ स्वस्थ जीवन शैली अपनाना आवश्यक है ताकि इससे होने वाली जोखिम को कम किया जा सके।

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के आयोजन में बाल मेले के अवसर पर जूनियर रेड क्रॉस ने दिखाइ अपनी प्रतिभा इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा भारतीय रेड क्रॉस  समिति के महत्व एवं उसके इतिहास की जानकारी उपस्थित अतिथियों को दी गई इस अवसर पर जूनियर एड्रेस के माध्यम से बच्चों में प्राथमिक चिकित्सा सेवा के साथ-साथ यातायात नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई कार्यक्रम में श्रीमती संपतिया उइके लोक स्वास्थ्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं श्रीफगन सिंह कुलस्ते लोकसभा सदस्य सांसद मंडलला के द्वारा छात्रों की प्रतिभा के लिए प्रशंसा की कार्यक्रम में मंडला जिले के कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा भी उपस्थित होकर छात्रों की कार्यवाही के लिए सराहना किया कार्यक्रम में जूनियर रेड क्रॉस प्रभारी श्री आशीष  वाजपेई तथा वरिष्ठ आजीवन सदस्य रेड क्रॉस राजेश छतरी जिला मंडला उपस्थित थे

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश राज्य शाखा  में दिनांक 17 नवंबर 2025 को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल का जनरल सेक्रेटरी श्री रामेंद्र सिंह ने पुष्प गुच्छ से  स्वागत किया l इस अवसर पर रेडक्रॉस कार्यालय के स्टाफ से भी भेंट की।

भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला राजगढ़ की प्रेरणा से आशा धाम वृद्ध आश्रम राजगढ़ में 43 इंची एलईडी लगवाई गई है । जिससे बड़े हाल में वृद्धो को मनोरंजन के लिए बड़ी एलईडी उपलब्ध हो गई है ।

पीपुल्स यूनिवर्सिटी में संविधान दिवस पर युथ रेडक्रॉस द्वारा प्रेरक व्याख्यान का सफल आयोजन

भोपाल । भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, मध्य प्रदेश राज्य शाखा, शिवाजी नगर, भोपाल के मार्गदर्शन में युथ रेडक्रॉस के अंतर्गत, आर. पी. फाउंडेशन और पीपुल्स महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस के अवसर पर “नागरिक अधिकार एवं कर्तव्य” विषय पर विशेष व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अजय खेमरिया (दिव्यांग कल्याण एवं नागरिक अधिकार) ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की दृष्टि के अनुरूप भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों तथा नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्यों पर विस्तृत और प्रभावी जानकारी प्रदान की।

विशिष्ट अतिथि श्री कैलाश लववंशी ने संविधान की सुरक्षा, उसके संरक्षण और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रॉस के जनरल सेक्रेटरी श्री रामेन्द्र सिंह ने की। उन्होंने युवाओं को सामाजिक सेवा, मानवता और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

पीपुल्स यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित द्विवेदी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिखा माली, प्रोफेसर, पीसीडीएस द्वारा किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, स्वयंसेवक, प्रोफेसर और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने इस व्याख्यान को अत्यंत ज्ञानवर्धक, जागरूकता बढ़ाने वाला और प्रेरणादायी बताया |

संविधान दिवस के अवसर पर मदर टैरेसा विद्यालय में 600 विद्यार्थियों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया कार्यक्रम मुख्यतिथि रामेन्द्र सिंह जनरल सेक्रेटरी मध्यप्रेदश अध्यक्षता श्री वरुण बाजपेयी चेयरमैन विद्यालय की प्रशिक्षण dr सुधीर शर्मा द्वारा प्रदान किया गया छात्रों ने बताया ट्रेनिंग बहुत महत्वपूर्ण है बहुत जानकारी नई प्राप्त हुई है |

नर्मदापुरम जिला रेडक्रास द्वारा  संविधान दिवस पर रक्तदान शिवर और संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

सिंगरौली। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में एनसीएल की सीएसआर के तहत निःशुल्क कृत्रिम सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर दिव्यांगजन भाइयो, बहनों को आवश्यक उपकरण वितरित किए। विधायक श्री मेश्राम ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा इन सहायक उपकरणों के माध्यम से दिव्यांगजन के जीवन में सुविधा, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। उनकी चुनौतियाँ भले अलग हों लेकिन उनके सपने और क्षमताएँ किसी भी तरह कम नहीं हैं। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एसडी सिंह, सचिव डॉ. ओपी राय, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. आरडी द्विवेदी, प्रबंध समिति सदस्य डॉ. डीके मिश्रा, भूपेन्द्र गर्ग बंटी, जीपी सिंह, डॉ. आरडी पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, राजाराम केसरी, सीए मनोरमा शाहवाल, अभिलाष जैन, विवेक कुमार त्रिपाठी, मुकुल किशोर सहित सभी सेवायुक्त एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आज दिनांक 2/12/2025 को माननीय श्री डॉ श्याम सिंह कुमरे जी चेयरमैन मध्यप्रदेश रेडकास के कार्यालय  पहुंच कर श्री नारायण प्रसाद कबीर पंथी पूर्व राज्य मंत्री पी डब्लू डी, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ भोपाल, सागर भूपतसिह मरकाम ने तथा श्री भीम सिंह मोहनिया जी सेवा निवृत्त अधीक्षक मंत्री जलसंसाधन विभाग/आदिवासी विकास परिषद झाबुआ तथा श्री बलराम पाराशर जी वनवासी कल्याण आश्रम परिषद महानगर समिति सागर ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया |

आज भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला राजगढ़ के तत्वाधान में पचोर जिला राजगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बैंक आफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों सहित अन्य लोगों ने रक्तदान कियाआज भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला राजगढ़ के तत्वाधान में पचोर जिला राजगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बैंक आफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया |

दिनांक 4 दिसंबर 2025 को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश राज्य शाखा की नवगठित प्रबंध समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में माननीय  चेयरमैन डॉ.श्याम सिंह कुमरे ,जनरल सेक्रेटरी श्री रामेंद्र सिंह, वाइस चेयरमैन श्री मनीष रावल, मानसेवी कोषाध्यक्ष श्री दिपेश मेहता पूर्व चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे सहित  बैठक में विभिन्न जिला  प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

रेडक्रास ने हितग्राहियों को ऊनी कम्बल और आशा कार्यकर्ताओं को पल्स ऑक्सीमीटर वितरित किये

भोपाल । भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा गुरुवार को मंडीदीप में सेवा भारती भोजपुर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों के ऊनी कम्बल एवं आशा कायर्कतार्टों को पल्स ऑक्सीमीटर वितरित किये गये। इस अवसर पर मध्यप्रदेश रेडक्रास के चेयरमैन डॉ. श्याम सिंह कुमरे, जनरल सेक्रेटरी श्री रामेन्द्र सिंह, वाईस चेयरमैन श्री मनीष रावल, मानसेवी कोषाध्यक्ष श्री दीपेश मेहता सहित सेवा भारती भोजपुर जिला के पदाधिकारी उपस्थित थे।

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी  जिला शाखा नर्मदापुरम एवं एचडीएफसी बैंक पिपरिया के संयुक्त तत्वाधान  में प्रति वर्ष अनुसार दिनांक  5 दिसंबर 2025 को इंटरनेशनल बैरशेवा  हायर सेकेंडरी स्कूल बिजनबाड़ा पिपरिया में स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के स्टॉप एवं बैंक के अधिकारी कर्मचारी ने  ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम को 20 यूनिट रक्तदान किया इस अवसर पर ब्लड सेंटर सिविल अस्पताल पिपरिया की टीम भी उपस्थित रही इस अवसर पर एच डी एफ सी बैंक से विजेंद्र कुमार , एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी शेरसिंह बड़कुर, मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का सफल संचालन जिसमे ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम एवं सिविल अस्पताल की टीम पंकज शर्मा  धीरज मंडलोई रवि यादव विनीत पांडे, यशश्विनी मौर्य बरसाती लाल सहित स्कूल स्टॉप |

भारतीय रेडक्रॉस का सोसाइटी मध्य प्रदेश राज्य शाखा  के नवनियुक्त चेयरमैन डॉ. श्याम सिंह कमरे IAS (सेवानिवृत्त)रविवार दिनांक 7 दिसंबर 2025 को मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की |

भारतीय रेडक्रॉस का सोसाइटी मध्य प्रदेश राज्य शाखा  के नवनियुक्त चेयरमैन डॉ. श्याम सिंह कमरे IAS (सेवानिवृत्त) का सिवनी प्रवास के दौरान जिला रेडक्रॉस सिवनी के पदाधिकारी ने स्वागत किया |

राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस का सह सद्भावना शिविर 

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश राज्य शाखा द्वारा आज 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय  रेडक्रॉस जूनियर  का सह सद्भावना शिविर के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत रेडक्रॉस का ध्वजारोहण एवं रेडक्रॉस का गीत गाकर की गई।

जूनियर रेडक्रॉस राज्य स्तरीय सद्भावना शिविर के तीसरे दिन उत्साह चरम पर * चित्रकला, झांकी प्रदर्शनी, संस्कृतिक एडवेंचर प्रतियोगिताओं के साथ प्राथमिक उपचार ,आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का सफल आयोजन

भोपाल। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, मध्य प्रदेश राज्य शाखा द्वारा क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय परिसर, गुना में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस सह सद्भावना शिविर के तीसरे दिन विविध रचनात्मक, सांस्कृतिक एवं साहसिक गतिविधियों का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। 28 जिलों से आए 600 से अधिक जूनियर रेडक्रॉस छात्र-छात्राओं ने पूरे अनुशासन और उमंग के साथ कार्यक्रमों में सहभागिता की।

तीसरे भी दिन विविध  कार्यक्रम किए गए। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, झांकी प्रदर्शनी,समूह सांस्कृतिक नृत्य, एडवेंचर, इसके साथ ही प्राथमिक उपचार ,आपदा प्रबंधन का  प्रशिक्षण दिया गया और साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया गया ।

 रेडक्रॉस राज्य शाखा के चेयरमैन डॉ.श्याम सिंह कुमरे आईएएस (सेवानिवृत)ने बताया कि रेडक्रॉस राज्य शाखा  द्वारा आयोजित इस शिविर में 28 जिलों से 600 से अधिक जूनियर रेडक्रॉस के स्कूली छात्र और काउंसलरों ने भाग लिया ।उन्होंने बताया कि  जूनियर रेडक्रॉस के उद्देश्य सेवा,मित्रता एवं स्वास्थ्य के साथ शिविर में उपस्थित सभी प्रतिभागी का उत्साहवर्धन काफी सराहनीय है।

शिविर के तीसरे दिन रेडक्रॉस राज्य शाखा के जनरल सक्रेटरी श्री रामेंद्र सिंह, मैं भी ध्यान रखें क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना के कुलगुरु डॉ. किशन यादव, जिला रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ. एल.एन. शर्मा, सचिव डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी, सहित जिला रेडक्रॉस समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

 शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उपस्थित जूनियर को प्रेरित किया गया। शिविर का उद्देश्य युवाओं में सेवा भावना, अनुशासन और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करना है, जिसे लेकर प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखने को मिला रहा है।

जूनियर रेडक्रॉस का राज्य स्तरीय सह-सद्भावना शिविर हर्षोल्लास से संपन्न क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना में पाँच दिवसीय शिविर में 28 जिलों के लगभग 600-700 प्रतिभागियों ने लिया भाग

गुना। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा भोपाल द्वारा क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना में आयोजित पाँच दिवसीय जूनियर रेडक्रॉस राज्य स्तरीय सह-सद्भावना शिविर का समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर दिनांक 12 दिसम्बर 2025 से 16 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के 28 जिलों से आए जूनियर रेडक्रॉस के छात्र-छात्राओं, काउंसलरों, ट्रेनरों एवं वालंटियर्स ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री अमिताभ मिश्राजी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गुना उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ. किशन यादवजी, कुलगुरू, क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना ने की। विशेष अतिथियों में श्री रामेन्द्र सिंह (जनरल सेक्रेटरी, म.प्र. राज्य शाखा), श्री मनीष रावल (वाईस चेयरमैन), श्री दीपेश मेहता (कोषाध्यक्ष), माननीय डॉ. एल.के. शर्मा (चेयरमैन, जिला रेडक्रॉस गुना), डॉ. रामवीर रघुवंशी (सचिव, जिला रेडक्रॉस गुना) सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शिविर में देवास, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, खंडवा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, छतरपुर, दमोह, भोपाल, सीहोर, विदिशा, उमरिया, भिंड, सतना, सीधी, सिंगरौली, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया एवं गुना जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुल 744 जूनियर छात्र-छात्राएं, 73 काउंसलर/ट्रेनर, 45 वालंटियर, 23 एडवेंचर वालंटियर, 26 होमगार्ड/आपदा प्रबंधन काउंसलर, 38 नगर निगम काउंसलर एवं विश्वविद्यालय के लगभग 65 सदस्य शामिल हुए। 

पाँच दिवसीय शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं को चित्रकला, फैंसी ड्रेस, एकल व समूह नृत्य, लोक नृत्य, लोक गीत, समूह गान, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता, झांकी प्रदर्शनी (ग्लोबल डेवलपमेंट गतिविधि) जैसी रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। साथ ही प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, व्यायाम एवं साहसिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया।

शिविर की थीम “राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण जागरूकता एवं संरक्षण” रही। इस अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय रैली का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास, अनुशासन एवं एकता की भावना को सुदृढ़ करना, पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के प्रति जन-जागरूकता तथा शासन की जनहितैषी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना रहा।

विविध गतिविधियों के आधार पर आयोजित पुरस्कार वितरण में ग्वालियर संभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान छिंदवाड़ा एवं तृतीय स्थान सिवनी जिले को मिला। अन्य जिलों के प्रतिभागियों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार अर्जित किए।

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों में सेवा, मानवता, सामाजिक सद्भाव, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण की भावना को मजबूत करते हैं। शिविर से प्राप्त प्रशिक्षण भविष्य में आपदाओं एवं जरूरतमंदों की सहायता में युवाओं को सक्षम बनाएगा।

समापन अवसर पर आभार प्रदर्शन के साथ शिविर का विधिवत समापन हुआ। यह शिविर निश्चित ही “स्वस्थ युवा – स्वस्थ राष्ट्र” की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

जूनियर रेडक्रॉस राज्य स्तरीय सह-सद्भावना शिविर का समापन अंतिम दिन प्रतिभागियों ने गुना के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का किया भ्रमण “स्वस्थ युवा–स्वस्थ राष्ट्र” का दिया गया संदेश

गुना। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा, भोपाल द्वारा क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना में आयोजित पाँच दिवसीय जूनियर रेडक्रॉस राज्य स्तरीय सह-सद्भावना शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ। शिविर के अंतिम  दिन प्रदेशभर से आए जूनियर रेडक्रॉस के छात्र-छात्राओं को गुना के प्रमुख ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया गया।

भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों ने हनुमान टेकरी, बीस भुजी माता मंदिर, राम दरबार, बजरंगगढ़ किला तथा जैन मंदिर जैसी ऐतिहासिक इमारतों को देखा और अपनी स्मृतियों को मोबाइल कैमरे में संजोया।

उल्लेखनीय है कि यह राज्य स्तरीय शिविर 12 दिसंबर से 16 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश के 28 जिलों से आए छात्र-छात्राओं, काउंसलरों, प्रशिक्षकों एवं वालंटियर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शिविर का शुभारंभ मध्यप्रदेश रेडक्रॉस राज्य शाखा के चेयरमैन डॉ. श्याम सिंह कुमरे , आईएएस (सेवानिवृत्त), जिला कलेक्टर एवं रेडक्रॉस अध्यक्ष श्री किशोर कुमार कन्याल, जनरल सेक्रेटरी श्री रामेन्द्र सिंह, जिला रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ. एल.के. शर्मा, सचिव डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश गोयल, जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी श्री चंद्रेश जैन एवं जिला संगठक श्री प्रताप नारायण मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

शिविर के पाँचों दिनों में छात्र-छात्राओं ने चित्रकला, फैंसी ड्रेस, एकल व समूह नृत्य, लोकनृत्य, लोकगीत, समूह गान, निबंध, रंगोली प्रतियोगिता एवं झांकी प्रदर्शनी (ग्लोबल डेवलपमेंट गतिविधि) जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इसके साथ ही प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर, आपदा प्रबंधन, व्यायाम एवं साहसिक गतिविधियों के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।

शिविर की थीम “राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण जागरूकता एवं संरक्षण” रही। आयोजित राज्य स्तरीय रैली का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, सामाजिक एकता, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना रहा।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री अमिताभ मिश्राजी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गुना रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डॉ. किशन यादव, कुलगुरु, क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना ने की। विशेष अतिथियों में श्री रामेन्द्र सिंह (जनरल सेक्रेटरी), श्री मनीष रावल (वाइस चेयरमैन), श्री दीपेश मेहता (कोषाध्यक्ष) सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शिविर में 744 जूनियर छात्र-छात्राएं, 73 काउंसलर/ट्रेनर, 45 वालंटियर, 23 एडवेंचर वालंटियर, 26 होमगार्ड/आपदा प्रबंधन काउंसलर, 38 नगर निगम काउंसलर एवं विश्वविद्यालय के लगभग 65 सदस्य सम्मिलित हुए।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, भोपाल सहित अन्य जिलों के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार अर्जित किए।

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों में सेवा, मानवता, सामाजिक सद्भाव, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण की भावना को सुदृढ़ करते हैं तथा आपदा एवं आवश्यकता के समय समाज की सेवा के लिए उन्हें सक्षम बनाते हैं।

आभार प्रदर्शन के साथ शिविर का विधिवत समापन हुआ। यह शिविर निश्चित रूप से “स्वस्थ युवा – स्वस्थ राष्ट्र” स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ।

पेंशनर्स दिवस पर आयोजित जिला पेंशनर्स एसोसिएशन सम्मेलन के अवसर पर आज बरघाट, जिला सिवनी में जिला रेड क्रॉस सिवनी के तत्वाधान में पेंशनर्स सम्मेलन में पेंशनर्सन का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया परीक्षण दल में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बरघाट के डॉक्टर और उनका स्टाफ और रेडक्रास  समिति से वायस चेयरमेन श्री अनूप मिश्रा सदस्य डॉक्टर बसंत राय डॉक्टर इस्माइल मंसूरी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

शिविर के अंतिम दिन ट्रेन न मिलने से फंसे छात्र-छात्राओं के लिए रेडक्रॉस ने खोले द्वार

-👆जिला चिकित्सालय भवन में रुकने और भोजन की उत्तम व्यवस्था

गुना।   क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय जूनियर रेडक्रॉस राज्य स्तरीय सह-सद्भावना शिविर के समापन पर रेडक्रॉस समिति गुना ने सेवा की अनूठी मिसाल पेश की। शिविर के अंतिम दिन विभिन्न जिलों से आए कई प्रतिभागियों को रात के समय ट्रेन उपलब्ध नहीं हो सकी, जिसके कारण उनके सामने ठहरने की समस्या खड़ी हो गई थी। ऐसी स्थिति में रेडक्रॉस समिति द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए इन सभी छात्र-छात्राओं और काउंसलरों के लिए जिला चिकित्सालय स्थित रेडक्रॉस भवन में रुकने तथा भोजन की विशेष व्यवस्था की गई।

भारतीय रेडक्रास सोसायटी मध्यप्रदेश राज्य शाखा के चेयरमैन डॉ. श्याम सिंह कुमरे, आईएएस (सेवानिवृत्त) एवं जनरल सेक्रेटरी श्री रामेन्द्र सिंह का जिला रेडक्रॉस नरसिंहपुर के प्रवास के दौरान जिला रेडक्रास शाखा नरसिंहपुर की नवनियुक्त प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों से जिला रेडक्रास की गतिविधियों की जानकारी ली गई।

राज्य शाखा महासचिव का एक दिवसीय सिंगरौली प्रवास, रेड क्रॉस सोसायटी की गतिविधियों का लिया जायज़ा

सिंगरौली :- इंडियन रेडक्रॉस राज्य शाखा भोपाल के महासचिव रामेंद्र सिंह एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली पहुंचे। प्रवास के दौरान उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली द्वारा संचालित विभिन्न सेवाओं का सघन निरीक्षण किया। महासचिव ने ब्लड सेंटर, बालिका खुला आश्रय गृह एवं जन औषधि केंद्र का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की सराहना की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके पश्चात डीडीआरसी भवन में रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबंध समिति की बैठक में सहभागिता करते हुए महासचिव रामेंद्र सिंह ने संगठन की गतिविधियों की समीक्षा की और भविष्य की कार्ययोजना पर मार्गदर्शन प्रदान किया। इसी क्रम में डीडीआरसी भवन में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर सिंगरौली रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एस.डी. सिंह, वाइस चेयरमैन गोविन्द प्रसाद पाण्डेय, वाइस प्रेसिडेंट मनोज प्रताप सिंह, प्रबंध समिति सदस्य डॉ. आर.डी. द्विवेदी, डॉ. डी.के. मिश्रा, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, संजय प्रताप सिंह, ओ.पी.एन. सिंहा, डॉ. आर.डी. पाण्डेय, अभिलाष जैन, सुरेश गिरि, राजेश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, विवेक कुमार त्रिपाठी सहित रेड क्रॉस के सभी सेवायुक्त उपस्थित रहे।